Dec 11, 2023, 01:51 PM IST

बिल्ली के रास्ता काटे जाने को माना जाता है अशुभ, जानें इसके पीछे की वजह

DNA WEB DESK

अक्सर आपने सुना होगा की बिल्ली रास्ता काट जाए तो रुक जाना चाहिए.

आइए जानते हैं ऐसा क्यों कहा जाता है.

सदियों से ऐसा माना जाता है कि प्रकृति या जीव-जंतुओं के माध्यम से हमें भविष्य में होने वाली अनहोनी का संकेत मिलता है.

माना जाता है कि अगर आप रास्ते से जा रहे हों और बिल्ली रास्ता काट जाए तो वहीं रुक जाना चाहिए.

मान्यता के अनुसार अगर बिल्ली बाएं से दाएं ओर रास्ता काटे तो यह अशुभ संकेत माना जाता है. 

ऐसा होने पर वहीं रुक जाएं और पीछे से आने वालों को पहले जाने दें. माना जाता है कि किसी और के निकलने के बाद आप आगे जा सकते हैं. 

बिल्ली राहु देव की सवारी होती है और राहु देव ही मनुष्यों के जीवन में उछाल कूद मचाते हैं.

यदि आप बैठें हैं और बिल्ली आपके ऊपर से कूद कर निकल जाए तो ऐसे में उस व्यक्ति को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. 

यदि सोते वक्त बिल्ली सिर चाट ले तो वह व्यक्ति सरकारी मामलों में फस सकता है. 

यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें.