Apr 6, 2024, 09:25 AM IST

Chaitra Navratri में लौंग के ये 5 उपाय भर देंगे तिजोरी, खूब बरसेगा धन

Nitin Sharma

इस बार चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हिंदू नववर्ष के साथ 9 अप्रैल को होगी. माता के नौ दिन 17 अप्रैल तक रहेंगे. 

नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा अर्चना की जाती है. पहले दिन माता की मूर्ति और घटस्थापना के बाद इसकी शुरुआत होती है. 

हिंदू धर्म में नवरात्रि को सबसे पवित्र दिनों में माना गया है. इनमें माता की पूजा अर्चना के साथ ही लौंग के कुछ उपाय करने से जीवन में सुख शांति और समृद्धि आती हे.

अगर आपके काम में बाधा आ रही है तो नवरात्रि के नौ दिन लौंग का दान करें. इसके अलावा नौ दिनों तक शिवलिंग पर लौंग अर्पित करना भी लाभदायक है. इससे राहु और केतु के अशुभ प्रभाव समाप्त हो जाते हैं.

धन की तंगी और बरकत न होने से परेशान हैं तो नौ दिनों तक गुलाब के फूल में 2 लौंग लगाकर माता रानी को अर्पित करें. इससे घर की बरकत बढ़ जाएगी.

पहले नवरात्रि पर लाल रंग के कपड़े में 5 लौंग और 5 कौड़ियों को बांधकर तिजोरी में रख दें. इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होंगी. धन से तिजोरी भर जाएगी. जीवन में सुख समृद्धि आएगी. 

अगर घर में कलेश और झगड़े से परेशान रहते हैं तो एक पीले कपड़े में लौंग का एक जोड़ा बांधकर इसे घर के किसी भी कोने में टांग दें. इससे नकारात्मकता खत्म हो जाएगी. 

 (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)