Apr 9, 2024, 08:29 AM IST

Chaitra Navratri में करें इन मंत्रों का जाप, दूर होगी आर्थिक तंगी, मिलेंगे और भी कई लाभ

Aman Maheshwari

आज 9 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है. नवरात्रि के नौ दिनों मां दुर्गा की पूजा-अर्चना करने से संकट दूर होते हैं.

देवी मां की कृपा-दृष्टि के लिए नवरात्रि में पूजा के दौरान आपको इन मंत्रों का जाप करना चाहिए. इससे धन और कर्ज की समस्या दूर होती है.

धन प्राप्ति के लिए इस मंत्र का जाप करें. “दुर्गे स्मृता हरसि भीतिमशेषजन्तो: स्वस्थै: स्मृता मतिमतीव शुभां ददासि, दारिद्र्यदु:खभयहारिणि का त्वदन्या सर्वोपकारकरणाय सदाऽऽ‌र्द्रचित्ता”

नवरात्रि में मां दुर्गा की पूजा में इस मंत्र "देहि सौभाग्यमारोग्यं देहि मे परमं सुखम् रूपं देहि जयं देहि यशो देहि द्विषो जहि" का जाप करने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है.

"सृष्टि स्तिथि विनाशानां शक्तिभूते सनातनि, गुणाश्रेय गुणमये नारायणि नमो स्तुते" बल प्राप्ति के लिए नवरात्रि पूजा में इस मंत्र का जाप करना चाहिए.

भय से मुक्ति के लिए आपको "सर्वस्वरुपे सर्वेशे सर्वशक्तिमन्विते, भये भ्यस्त्राहि नो देवि दुर्गे देवि नमो स्तुते" इस मंत्र का जाप करना चाहिए.

पूजा में मां दुर्गा के इस मंत्र का जाप करना चाहिए. "ॐ ह्रींग डुंग दुर्गायै नमः, ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चै" इससे मां दुर्गा प्रसन्न होती है.

रोगों से मुक्ति के लिए इस रोग नाशक मंत्र का जाप करना चाहिए. "रोगानशेषानपहंसि तुष्टा रुष्टा तु कामान् सकलानभिष्टान् त्वामाश्रितानां न विपन्नराणां त्वामाश्रिता ह्माश्रयतां प्रयान्ति"

नवरात्रि के दौरान इन मंत्रों का जाप करना शुभ होता है. इन शक्तिशाली मंत्रों का जाप करने से जीवन से दुख-संकट दूर होते हैं.