Mar 13, 2024, 12:41 PM IST

महापाप का भागी बनाते हैं ये 4 काम 

Ritu Singh

आचार्य चाणक्य ने 4 तरह के काम को महापाप की श्रेणी में माना है. उनके अनुसार इन कामों की माफी नहीं मिलती.

अगर आप अपने माता-पिता या उनके समान किसी व्यक्ति का अपमान करते हैं तो ये महापाप है.

अगर किसी को अपने फायदे के लिए नुकसान पहुंचा रहे या उसकी रोजी छीन रहे तो ये भी महापाप की श्रेणी में आता है.

अगर आप किसी को धोखा दे रहे हैं या विश्वासघात किया है तो ये भी महापाप माना गया है.

अगर आप दो लोगों के बीच मतभेद या मनभेद का कारण पैदा करते हैं तो ये भी महापाप माना गया है.

चाणक्य नीति के अनुसार ऐसा पाप करने वाला आदमी महापापी होता है और इस महापाप की माफी कभी नहीं मिलती है.

चाणक्य के अनुसार जो लोग आपके द्वारा दिए गए कष्ट का शिकार होते हैं, उनके शरीर में जितने रोम होते हैं उतने कष्ट आपको उठाने पड़ते हैं.