Mar 3, 2024, 06:49 AM IST

हाथ मिलाने से नहीं होती दोस्ती, Chanakya Niti से जाने सच्चे दोस्त के गुण

Nitin Sharma

 आचार्य चाणक्य की नीतियों का ही कमाल था कि चंद्रगुप्त ने मौर्य वंश का झंडा गाड़ दिया था. अगर आप भी जीवन में सफल होना चाहते हैं तो आपको चाणक्य की कुछ बातें जीवन में उतार लेनी चाहिए.

जो भी व्यक्ति चाणक्य नीति के अनुसार चलता है. उसे जीवन में असफलता और धोखे का शिकार नहीं होना पड़ता. 

चाणक्य नीति में कहा गया है कि धोखा वही लोग देते हैं, जिन पर आप आंख बंद कर विश्वास कर लेते हैं और लोग सबसे ज्यादा विश्वास दोस्त पर करते हैं. 

चाणक्य नीति में दोस्ती को काफी मजबूत बताया गया है. जन्म लेते ही इंसान को कई रिश्ते मिलते हैं, जैसे- बेटा, भाई, भतीजा, लेकिन दोस्त एक ऐसा रिश्ता जिसे व्यक्ति खुद चुनता है. 

चाणक्य कहते हैं कि सिर्फ हाथ मिलाने वाला दोस्त नहीं होता. दोस्त वह होता है, जो हर सुख दुख में आपके साथ खड़ा रहे. यही वजह है कि दोस्ती करते समय बेहद सावधान रहना चाहिए.

अगर आप किसी से अपनी कोई बात साझा कर रहे हैं, तो बहुत ही सोच समझकर करें. क्योंकि आपका हर दोस्त विश्वास पात्र नहीं हो सकता. कुछ आपके भरोसे का फायदा भी उठाते हैं.

चाणक्य कहते है कि दोस्ती की पहचान करें. अगर आपका दोस्त स्वार्थी है तो वह कभी भी आपका भला नहीं चाह सकता और आज की दुनिया में लोग केवल आपसे मतलब के लिए दोस्ती रखते हैं. 

चाणक्य नीति कहती है कि कभी मूर्ख दोस्त नहीं बनाना चाहिए. ऐसा दोस्त आपको खतरे में डाल सकता है. इनसे जितना बचकर रहा जाये. उतना ही अच्छा होता है.

चाणक्य नीति के अनुसार, जो भी दोस्त आपके सुख दुख में साथ खड़ा है. वही सच्चा और अच्छा दोस्त है.