Feb 9, 2024, 07:21 PM IST

इन 5 जगहों पर न रुके एक भी दिन, घेर लेंगी मुसीबतें

Nitin Sharma

आचार्य चाणक्य कई सारी प्रतिभाओं के धनी थे. उन्होंने समाज को सही दिखा दिखाने के लिए नीति शास्त्र में कई नीतियां लिखी. 

आचार्य चाणक्य की कई नीतियां बेहद कठोर हैं, लेकिन इनका पालन करने से व्यक्ति जीवन भर खुश रहता है. 

आचार्य की नीति शास्त्र में 5 जगहों के बारें में बताया गया है. इसमें स्पष्ट किया गया है कि इन जगहों पर व्यक्ति को एक भी दिन नहीं रुकना चाहिए.

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि इन जगहों पर रहने वाला व्यक्ति जीवन से तंग आ सकता है. 

आचार्य चाणक्य ने कहा है कि व्यक्ति को ऐसी जगह नहीं रुकना चाहिए, जहां वेदपाठी, विद्वान, कानून,वैद्य, सेठ और नदी न हो.

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि ऐसी जगहों पर नहीं रहना चाहिए, जहां कोई सेठ न हो. यानी कोई उद्योग या व्यापारी न हो. क्योंकि उनके द्वारा ही नौकरी या व्यापार शुरू कर सकते हैं. इनके न होने पर व्यक्ति का जीवनयापन मुश्किल हो सकता है.

किसी भी जगह पर राजा का मतलब कानून व्यवस्था से है. जहां कानून व्यवस्था नहीं होती. वहां अपनी से लेकर परिवार की सुरक्षा करना मुश्किल हो जाता है. ऐसी जगहों पर नहीं रुकना चाहिए.

आचार्य के अनुसार, ऐसी जगहों पर नहीं रहना चाहिए, जहां नदी या पानी न हो. क्योंकि जल बिना जीवन नहीं है.

ऐसी जगह नहीं रुकना या रहना चाहिए, जहां कोई विद्वान न हो. यह आपके बच्चों के भविष्य को प्रभावित कर सकता है.