Feb 18, 2024, 10:51 AM IST
Chanakya Niti: मां-बाप की इन 5 गलतियों की सजा जीवनभर भोगते हैं बच्चे
Nitin Sharma
आचार्य चाणक्य की नीतियों पर जो व्यक्ति अमल करता है. वह जीवन की हर कठिनाईयों को आसानी से पार कर जाता है.
आचार्य चाणक्य सिर्फ व्यक्ति ही नहीं उनके द्वारा किये गये कर्मों से पड़ने वाले प्रभावों के बारें में भी काफी कुछ कहा है.
आचार्य चाणक्य ने अपनी नीतियों में माता पिता की कुछ गलतियों का भी वर्णन किया है, जिनकी वजह से बच्चे हमेशा परेशान रहते हैं.
माता पिता की इन गलतियों का भुगतान बच्चों को जिंदगी भर भोगना पड़ता है.
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि जो मां बाप अपने बच्चों को पढ़ाते लिखते नहीं है. वचह उनके लिए दुश्मन के समान होते हैं.
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि विद्वानों के समूह में अनपढ़ इंसान कभी शोभा नहीं पाता. उसका कई जगहों पर तिरस्कार होता है.
विद्वानों के ग्रुप में अनपढ़ व्यक्ति हंसों के झुंड में बगुले की तरह होता है.
चाणक्य नीति के अनुसार, जैसे सफेद हंसों में बगुला हंस नहीं बनता. वैसे ही विद्वानों में अनपढ़ शोभा नहीं पा सकता.
जो मां बाप अपने भाई और मित्रों के साथ छल कपट कर हिस्सा कब्जा लेते हैं. उसका भी खामियाजा बच्चों को भुगतना पड़ता है.
जीवन में बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.
Next:
Test क्रिकेट के एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
Click To More..