Feb 11, 2024, 02:10 PM IST

चाणक्य की 4 बातें हमेशा रखेंगी आपको दूसरों से 4 कदम आगे

Ritu Singh

हर कोई चाहता है कि उसकी अहमियत अधिक हो और वह दूसरों से हमेशा 4 कदम आगे रहे.

चाणक्य नीति में इसके आसान तरीके बताए गए हैं कि कैसे आप किसी को प्रभावित कर सकते हैं और आप लोगों से आगे रह सकते हैं.

चाणक्य के इस श्लोक नात्यन्तं सरलैर्भाव्यं गत्वा पश्य वनस्थलीम् । छिद्यन्ते सरलास्तत्र कुब्जास्तिष्ठन्ति पादपाः ॥ में आपके आगे बढ़ने का राज छुपा है.

चाणक्य नीति कहती है कि  व्यक्ति का ज्यादा सीधापन भी उसके गले की हड्‌डी बन सकता है. सीधे पेड़ पहले काटे जाते हैं, क्योंकि टेढ़े पेड़ के मुकाबले सीधे पेड़ो को काटने में ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती. 

यही वजह है कि व्यक्ति के सीधेपन का सभी फायदा उठाते हैं, इसलिए इस कलयुग में सफलता पानी है तो थोड़ा चालाकी जरुरी है.

दूसरा अगर आपको अपना फ्यूचर ब्राइट करना है तो सही समय, सही मित्र, सही ठिकाना, पैसे कमाने के सही साधन, पैसे खर्चा करने के सही तरीके और अपने ऊर्जा स्रोत पर गौर जरूर करें. यही आपको हर मार्ग पर कामयाबी दिलाएंगे.

तीसरी बात ये है कि जो व्यक्ति हर चीज को पाने के लालच में रहता है वह निश्चित तौर पर गलत चीजों का सहारा लेता है.इसलिए जब भी कोई निर्णय लें तो सही और गलत की परख अवश्य करें.

चौथी चीज जो आपको आगे रहने के लिए जरूरी है वह है मनुष्य अपने कर्म और गुण आपके श्रेष्ठ हों. एक विद्वान व्यक्ति भले ही गरीब हो लेकिन अमीरों के बीच वह पूजनीय होता है. व्यक्ति धन, दौलत और पद से बड़ा नहीं बनता.