Mar 8, 2024, 06:48 AM IST

इन 5 जगहों पर रुकना खुद का सर्वनाश करना है

Ritu Singh

हर इंसान चाहता है कि जीवन में वह आगे बढ़े और उसके साथ उसके परिवार और कुल का भी विकास हो.

लेकिन 5 जगहों पर रुकने या रहने से व्यक्ति खुद अपना सर्वनाश कर लेता है.

चाणक्य नीति कहती है कि अगर कोई भी इंसान यहां बताई गई 5 जगहों पर रुकता है तो उसका सर्वनाश निश्चित है.

ऐसी जगह न रहें जिस जगह या शहर में धन का अभाव हो, क्योंकि जहां धनवान नहीं होंगे वहां काम और मदद को भी कोई नहीं होगा.

 जिस देश में वेदों को जानने वाले विद्वान नहीं हैं. क्योंकि वेद हमें सही राह दिखाते हैं और अज्ञानता गलत काम कराती है.

जहां कोई राजा या सरकार न हो. शासन और सुरक्षा के लिए राजा या सरकार आवश्यक है.

जिस शहर या गांव में कोई डॉक्टर नहीं रहता हो. क्योंकी बीमारी कभी भी जानलेवा या अपाहिज बना सकती है.

ऐसा स्थान जहां कोई नदी नहीं बहती. जहां जल नहीं वहां जीवन नहीं हो सकता.

तो कभी भी ऐसी जगहों पर न रहे या बसें जहां ये 5 मूलभूत चीजें न हों.