Apr 15, 2024, 12:51 PM IST

Chanakya Niti: ऐसे लोगों को घर से रखें दूर, मौका मिलते ही दे देते हैं धोखा

Nitin Sharma

चाणक्य नीति चौथी से छठी शताब्दी के बीच आचार्य चाणक्य द्वारा रचित एक नीति ग्रंथ है. जिसके मुताबिक चलने पर व्यक्ति जीवन की हर परेशानियों से बच सकता है.

जीवन को सूत्रबद्ध तरीके से सुखी और उद्देश्यपूर्ण बनाने के लिए आचार्य चाणक्य की नीति में वर्णन किया गया है.

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि हर किसी को घर में बुलाकर नहीं लाना चाहिए. यह आपके जीवन की सबसे बड़ी गलती साबित हो सकती है.

चाणक्य नीति के अनुसार, कई लोग ऐसे होते हैं, जो अपना असली रंग दुनिया से छिपा लेते हैं. इन लोगों से बचकर रहना चाहिए.

चाणक्य नीति के अनुसार, जीवन में बुरे काम करने वालों की कमी नहीं है. ऐसे लोगों से दूर रहना चाहिए. इन पर जल्दी से भरोसा नहीं करना चाहिए. साथ ही घर लाने से बचाव करना चाहिए.

कुछ लोग सामने से बहुत अच्छे होते हैं, लेकिन पीठ पीछे बुराई करते हैं. ऐसे लोगों से दूरी बनाकर रखना ही फायदेमंद होता है. इन पर भूलकर भी विश्वास नहीं करना चाहिए.

जरूरत के समय मदद करने वाले साथी वास्त में सच्चे दोस्त होते हैं. इनकी परवाह करनी चाहिए. वहीं जरूरत के समय पीठ दिखाने वाले लोगों से सावधान हो जाना चाहिए.

चाणक्य नीति के अनुसार जो लोग जानबूझकर लोगों को दुख और चोट पहुंचाते हैं. ऐसे लोगों से बचाव ही कर लेना चाहिए.