Feb 15, 2024, 04:08 PM IST

लंबी छलांग लगाने के लिए जीवन में उतार लें चाणक्य की ये सीख, कदमों में होगी कामयाबी

Ritu Singh

 आचार्य चाणक्य की नीतियों का ही कमाल था कि चंद्रगुप्त ने मौर्य वंश का झंडा गाड़ दिया था. अगर आप भी जीवन में सफल होना चाहते हैं तो आपको चाणक्य की कुछ बातें जीवन में उतार लेनी चाहिए.

भावनाओं में बहकर या जल्दबाजी में निर्णय नहीं लें.

ठीक वैसे ही कभी गुस्से में न तो कोई काम करें न निर्णय. कोई भी काम शांत मन से और बहुत विचार के बाद करें.

चाणक्य की नीतिशास्त्र कहती है जो भी मनुष्य केवल अपने हित या अपने हितैषियों के लिए ही सोचता है उसकी सोच नया काम, नई ऊंचाई और नई संभावनाओं को खत्म कर देती है.

किसी भी कार्य को करने से पहने उसके लिए एक अच्छी नीति बनाएं तब उस कार्य में जुट जाएं, आपको सफलता निश्चित मिलेगी.

चाणक्य नीति कहती है कभा अपनी इच्छा शक्ति को मरने न दें. अगर आपमें इच्छाशक्ति है तो आपको रास्ता मिल ही जाएगा.

व्यक्ति को स्वयं से ये प्रश्न पूछते रहना चाहिए: समय कैसा है? मित्र कौन है? आपके अपने सच में अपने हैं? क्या वास्तव मैं निष्पक्ष काम कर रहा हूं. ये सवाल आपको आगे बढ़ने में बाधा नहीं आने देंगे.