Jun 2, 2024, 08:14 AM IST

चाणक्य ने बताईं हैं सफल लीडर बनाती हैं ये 5 आदतें

Ritu Singh

व्यक्तिगत जीवन में अच्छी आदतें आपको लोगों से अलग करती है लेकिन क्या आपको पता है कि चाणक्य ने एक सफल और अच्छे नेता बनने के लिए किन चीजों का होना जरूरी माना है.

चाणक्य ने चंद्रगुप्त मौर्य में वो सारी खूबियां देखी थीं और इसी कारण वह चंद्रगुप्त को नंद साम्राज्य को उखाड़ने के लिए चुने थे.

चलिए चाणक्य नीति से जानें की एक सफल नेता में कौन से गुण जरूरी होते हैं, चलिए जान लें.

एक नेता को विवेकवान और विचारशील होने के साथ कूटनीतिज्ञ और दूरदर्शी होना चाहिए.

एक नेता को क्रोध,भय, लोभ से परे हो कर काम करना चाहिए.

नेता को उत्साही और युद्ध नीतियों का ज्ञाता होने के साथ व्यापारिक संबंधों को बढ़ाने वाला होना चाहिए.

एक लीडर को समान रूप से सबके साथ व्यवहार करना चाहिए. उसके काम से देश, राज्य या काम का विकास होना चाहिए.

पक्षपात, अवहेलना और दूसरों की बातों पर तुरंत विश्वास करने वाला नहीं होना चाहिए.

चाणक्य का माना था कि ये 5 गुण जिसमें हों उसे देश, राज्य या उसके सहयोगी हमेशा अपना लीडर बनाना चाहते हैं.