Sep 18, 2024, 11:48 AM IST

ऐसे घर में प्रसन्न होकर आती हैं मां लक्ष्मी, बस कर लें ये 3 काम

Ritu Singh

आज हम आपको चाणक्य की एक ऐसी नीति बता रहे हैं, जिसे अगर आप अपना लेंगे तो आपके जीवन में पैसों की बारिश होने लगेगी। माँ लक्ष्मी अत्यंत प्रसन्न होंगी.

"यत्र न पूज्यन्ते ध्यान यत्र सुसंचितम्, दम्पत्यो: कल्हो नास्ति तत्र श्री स्वयमगता" चाणक्य ने इस श्लोक के माध्यम से अपनी नीति बताई है.

 यह श्लोक बताता है कि मां लक्ष्मी आपके घर कैसे खिंची आ सकती हैं और घर में समृद्धि आएगी.

ये श्लोक बताता है कि मूर्ख की बातों का कोई मूल्य नहीं होता, वहां देवी लक्ष्मी का वास नहीं होता.

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि जो लोग मूर्खों की बातों पर विश्वास करते हैं और उनका अनुसरण करते हैं उन्हें सफलता नहीं मिलती है.

चाणक्य कहते हैं कि जिन घरों की रसोई में कभी अन्न समाप्त नहीं होता, वहां देवी लक्ष्मी की कृपा वास करती है. 

इसलिए सामान जमा करके रखें, रसोई के डिब्बे कभी खाली न होने दें.

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि जिसके परिवार में एकता होती है, वहां धन की कोई कमी नहीं होती और सुख-समृद्धि बनी रहती है. 

जिस घर के सदस्यों के बीच प्रेम की भावना होती है उस घर में मां लक्ष्मी हमेशा प्रसन्न रहती हैं.