Oct 9, 2024, 01:28 PM IST

Exam के दिन करें इस मंत्र का जाप, पास होने से नहीं रोक सकेगा कोई

Nitin Sharma

सभी स्टूडेंट्स चाहते हैं कि वे एग्जाम में फेल न हो. इसके लिए वे दिन रात पढ़ाई भी करते हैं. 

वहीं कई बार स्टूडेंट्स खूब पढ़ाई करने के बाद भी अच्छा स्कोर नहीं कर पाते. इसकी वजह एग्जाम पेपर देखकर नर्वस होने से लेकर कई समस्याएं का होना है.

अगर आपको भी ऐसी ही किसी समस्या से परेशान हैं तो एग्जाम शुरू करने से पहले इस मंत्र का जाप कर लें. 

दरअसल हिंदू धर्म में मां सरस्वती को विद्या की देवी मानाा जाता है. माता रानी की पूजा अर्चना और मंत्र जाप से सरस्वती मां की कृपा प्राप्त होती है.

ऐसे में आप भी माता का आशीर्वाद पाने और परीक्षा में तैयारी के साथ ही एग्जाम सेंटर पर एग्जाम शुरू होने से पहले इस मंत्र का जप कर लें. 

कॉपी लिखने से पहले मां सरस्वती का मंत्र 'शारदायै नमस्तुभ्यं मम हृदये प्रवेशिनी परीक्षायां उत्तीर्णं, सर्व विषय नाय यथा' मंत्र को बोलना चाहिए. इससे परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त होंगे. 

अगर आप एग्जाम सेंटर में बैठकर याद किया हुआ भूल जाते हैं तो माता रानी का मंत्र 'ओम शारदा माता ईश्वरी में नित समुरि तोय हाथ जोड़ अरज करूं विद्या वर दे मोय' मंत्र का जाप कर लें.

माता रानी का ध्यान लगाकर इन मंत्रों के जाप मात्र से माता सरस्वती प्रसन्न होती हैं. परीक्षा में सफलता प्राप्त होती है. 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी समान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)