May 24, 2024, 09:30 AM IST

Char Dham Yatra के लिए कर रहे हैं प्लानिंग तो जरूर पढ़ें ये खबर

Aman Maheshwari

चार धाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं की खूब भीड़ लगी हुई है. रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए जा रहे हैं.

व्यवस्था बनाए रखने और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए भीड़ को कम करने के लिए अब 31 मई तक के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन पर रोक लगा दी गई है.

रजिस्ट्रेशन पर रोक लगाने के बावजूद करीब 35 हजार श्रद्धालु हरिद्वार और ऋषिकेश में रुके हुए हैं. यह श्रद्धालु घर वापस जाने को तैयार नहीं हैं.

हरिद्वार और ऋषिकेश में भारी संख्या में श्रद्धालुओं की वजह से सभी होटल और होम स्टे फुल हो चुके हैं. हालांकि फिर भी भक्त हार मानने को तैयार नहीं हैं.

ऐसे में अगर आप यात्रा के लिए निकल रहे हैं तो भीड़ को ध्यान में रखते हुए जाएं. बता दें कि, ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन बंद करने के बाद से यमुनोत्री और गंगोत्री धाम में व्यवस्था सुगम हो गई है.

हालांकि ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन बंद होने के बाद भी श्रद्धालु हरिद्वार और ऋषिकेश में डटे हुए हैं.  वह वापस जाने को तैयार नहीं है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कई श्रद्धालु सरकारी स्कूल ग्राउंड के पास रुके हुए हैं.

श्रद्धालुओं को यहां इंतजार करते हुए एक हफ्ते से ज्यादा का समय हो चुका हैं. हालांकी शुक्रवार को ऋषिकेष में कई श्रद्धालुओं को ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन दिए जा सकते हैं.