Dec 21, 2023, 04:15 PM IST

इस देश में रहते हैं सबसे ज्यादा ईसाई

Kuldeep Panwar

ईसाई धर्म पूरी दुनिया में फैला हुआ है, लेकिन इसका सबसे ज्यादा असर यूरोप में माना जाता है. ऐसे में ये सोचा जाता है कि सबसे ज्यादा ईसाई आबादी यूरोप में ही रहती है, लेकिन ये सच नहीं है.

दुनिया में ईसाई धर्म को मानने वाले 37 फीसदी लोग अमेरिका और उसके आसपास के देशों में रहते हैं, जो दुनिया में सबसे ज्यादा है.

यूरोप ईसाइयों की आबादी के लिहाज से दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा इलाका है. यहां दुनिया भर के 26 फीसदी ईसाई रहते हैं.

ईसाइयों की तीसरी सबसे बड़ी आबादी सब-सहारा अफ्रीकी देशों में रहती है. इस इलाके में 24 फीसदी जनसंख्या ईसाई धर्म को मानती है.

एशिया में 13 फीसदी जनसंख्या ईसाई धर्म को मानती है. यह इस लिहाज से दुनिया में चौथा सबसे बड़ा ईसाई इलाका है. 

सबसे कम ईसाई आबादी वाला इलाका मिडिल ईस्ट यानी खाड़ी देश और उत्तरी अफ्रीका है. इन इलाकोंं में महज 1 फीसदी लोग ही ईसाई हैं.

दुनिया में सबसे ज्यादा ईसाई आबादी वाला देश संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) है, यहां की 24.8 करोड़ यानी 76.9% आबादी ईसाई है.

अमेरिका के बाद ब्राजील में सबसे ज्यादा ईसाई रहते हैं. यहां के 17.9 करोड़ लोग ईसाई हैं, जो कुल आबादी का 88.5% हिस्सा है,

ईसाई धर्म को मानने वाले लोगों की तीसरी सबसे बड़ी जनसंख्या मेक्सिको में है, जहां 94.6% आबादी यानी करीब 11.3 करोड़ लोग ईसाई हैं.

चीन फिलहाल सबसे ज्यादा ईसाई आबादी मेंं 8वें नंबर पर हैं, लेकिन वहां 7% सालाना की दर से ईसाई धर्म को मानने वाले बढ़ रहे हैं. इससे चीन जल्द ही सबसे ज्यादा ईसाई आबादी वाला देश बनने जा रहा है.

भारत में अभी 2.78 करोड़ लोग ईसाई धर्म का पालन करते हैं, लेकिन यहां भी पिछले कुछ सालों में ईसाई धर्म को मानने वालों की संख्या बढ़ी है.