Dec 13, 2023, 07:19 AM IST

कर्ज में फंस गए हैं? ये 6 टोटके तंगहाली करेंगे दूर

Ritu Singh

अगर आय से खर्च की मात्रा बढ़ जाए तो दूसरों से पैसा उधार लेना पड़ता है और कई बार हालत ये हो जाती है कि कर्ज पर कर्ज चढ़ता ही जाता है.

अगर आप कर्ज के बोझ में दब गए हैं और इससे निकलने का रास्ता नहीं दिख रहा तो आपके लिए चमत्कारिक वो टोटके बता रहें जो इस तंगहाली से आपको निकलने का रास्ता देंगें.

सबसे पहला काम आपको ये करना है कि हर दिन आपको हनुमाना बाहुक, बजरंगबाण और सुंदरकांड का पाठ करना है. आप चाहें तो किसी एक पाठ को ही करें लेकिन नियमित रूप से करें. हफ्ते भर में नई राह नजर आने लगेगी.

कर्ज से मुक्ति पाने के लिए अपने घर या दुकान के उत्तर-पूर्व में दर्पण लगाएं. इससे आपकी कर्ज मुक्ति की राह आसान हो जाएगी. अगर आप कर्ज चुकाना चाहते हैं या कर्ज की किश्तें चुकाना चाहते हैं तो मंगलवार को चुकाएं. मंगलवार के दिन उधार का पैसा लौटाना शुभ होता है.

घर-दुकान या ऑफिस में उत्तर दिशा में मां लक्ष्मी और कुबेर की मूर्ति स्थापित करें. इनकी नियमित पूजा करें. तो आप आसानी से लोन चुका सकते हैं.

लॉकर को हमेशा घर की उत्तर दिशा में रखना चाहिए. घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा भी अलमारी या लॉकर रखने के लिए अच्छी होती है. लॉकर को सही स्थान पर रखने से आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.

वास्तुशास्त्र के अनुसार कभी भी घर या दुकान की दीवार का रंग गहरा नीला नहीं होना चाहिए. अन्यथा आपको आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. कमरे की दीवारों का रंग हल्का रखना अच्छा रहता है. इसके अलावा बाथरूम को घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में न रखें तो बेहतर है.

कर्ज से मुक्ति पाने के लिए प्रतिदिन तुलसी के पौधे की जड़ में जल डालें और प्रतिदिन शाम को तुलसी के पौधे के पास घी का दीपक जलाएं. जिससे मां लक्ष्मी की कृपा से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा और आपके घर से आर्थिक तंगी दूर हो जाएगी.