Aug 3, 2024, 10:43 AM IST

बागेश्वरधाम धीरेंद्र शास्त्री ने कथावाचकों की खोली पोल, कहा- ये आंसू नहीं...  

Ritu Singh

बागेश्वरधाम धीरेंद्र शास्त्री अक्सर ही अपने चुटकिले अंदाज के लिए जाने जाते हैं और इस बार उन्होंने कथावाचकों पर चुटकी ली है.

बागेश्वरधाम ने अपनी एक सभा में कहा कि कथावाचक जब भी किसी दुख का वर्णन अपनी कथा में करते हैं तो...

वो भी रोते हैं लेकिन ये आंसू उनके असली नहीं होते. बल्कि आंसू के लिए वो बाम वाल रूमाल का यूज करते हैं.

इन कथावाचकों के पास 2 तरह के रुमाल होते हैं और ये रोने के लिए बाम लगे रूमाल को यूज कर लोगों को दिखाते हैं कि...

राम वनवास जा रहे या कोई दुख कथा कहते हुए उन्हें बहुत कष्ट हो रहा है.

असल में ये सब कथावाचक लोगों को मूर्ख बनाने का काम करते हैं. 

बता दें कि जया किशोरी से लेकर चित्रलेखा तक अक्सर ही कथा वाचन के समय दुख के विषयों पर रोती नजर आती हैं. 

तो कहीं बागेवश्वर बाबा का निशाना इनकी ओर तो नहीं था? हालांकि आप कई वीडियो में देखेंगे की कथावाचक 2 तरह के रुमाल का यूज करते हैं.

हालांकि बाबा ये भी कहते हैं कि वैसे कहना तो नहीं चाहिए था ये सब फिर भी...