Oct 21, 2024, 12:31 PM IST
क्या महिला नागा साधु कपड़े पहनती हैं?
Ritu Singh
क्या आप पुरुष नागा साधु और महिला नागा साधु के बीच अंतर को जानते हैं?
कुंभ या महाकुंभ में ही महिला नागा साधु नजर आती है. क्या महिला नागा साधु की कपड़े पहनती हैं?
चलिए आज आपको महिला नागा साधुओं की दुनिया और कुछ राज के बारे में बताएं.
पुरुष नागा साधुओं की तरह ही महिला या महिला नागा साधु भी साधना और कठोर तपस्या करते हैं.
उन्हें स्वयं अपने जीवन काल में अपना पिंडदान कर सिर मुंडवा कर रखना होता है,
ये महिला नागा साधु दुनिया से दूर जंगलों, गुफाओं और पहाड़ों में रहती हैं और भगवान की भक्ति में लीन रहती हैं.
पुरुषों की तरह महिला नागा साधु नग्न नहीं रहतीं, बल्कि कपड़े पहनती हैं. वे बिना सिला एक वस्त्र पहनी हैं.
केवल एक महिला नागा को नग्न रहने का अधिकार मिला था. उसके बाद फिर कोई भी नगा महिला नग्न नहीं रह सकती है.
पुरुष नागा की तरह ही महिला नागा के लिए भी नियम एक हैं, बस अंतर वस्त्र पहनने भर का ही है.
Next:
Chanakya Niti: पुरुषों के मुकाबले इन 4 गुणों में हमेशा आगे होती हैं महिलाएं
Click To More..