Sep 16, 2024, 09:11 AM IST

क्या आपकी दोनों हथेलियों को जोड़ने पर आधा चांद बनता है?

Ritu Singh

अक्सर आपने देखा होगा कि दोनों हथेलियों को जोड़ने पर आधा चांद बनता है. अगर आपकी हथेली पर बनता है आधा चांद तो ...

जानिए आपकी हथेली पर बनने वाला आधा चांद शुभ है या अशुभ.

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार हथेली पर अर्धचंद्र का होना शुभ माना जाता है. इसका मतलब यह है कि व्यक्ति बुद्धिमान, चतुर और विवेकशील हैं.

 कहा जाता है कि ये लोग रचनात्मक होते हैं और कला, संगीत या साहित्य के क्षेत्र में सफलता हासिल करते हैं.

ये लोग कठिन परिस्थितियों में साहसी और धैर्यवान माने जाते हैं.

जिनकी हथेली में आधा चंद्रमा सुंदर और परिपूर्ण होता है उन्हें सुंदर और आकर्षक जीवनसाथी मिलता है.

यदि अर्धचंद्र बहुत गहरा या टूटा हुआ हो तो यह नकारात्मक संदेश देता है. इसका मतलब है कि व्यक्ति का व्यक्तित्व अस्थिर है.

ऐसे लोग चंचल होते हैं. ऐसे लोगों को जीवन में निर्णय लेने में कठिनाई होती है.

यदि अधूरा चंद्रमा जीवन रेखा या हृदय रेखा के निकट हो तो यह शुभ माना जाता है. यदि यह भाग्य रेखा के निकट हो तो मिश्रित फल देता है.