Aug 17, 2023, 12:26 PM IST

सपने में सांप दिखना देता है धनलाभ के संकेत, लेकिन इस स्थिति में देखना होता है खतरनाक

Aman Maheshwari

सपने में सांप देखने से कई सारे संकेत मिलते हैं. चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं.

सपने में सांप का देखना शुभ और अशुभ दोनों ही संकेत देता है.

सपने में सांप का दिखना स्वास्थ्य के अच्छा होने और धन लाभ मिलने के संकेत देता है.

वहीं सपने में बार-बार सांप दिख रहा है तो इसका अर्थ है कि वह पितृदोष से पीड़ित है. यह सपना अशुभ माना जाता है.

अगर आपको सपने में पेड़ पर सांप दिखता है तो इसका अर्थ होता है कि आपको रुके हुए धन की प्राप्ति होने वाली है.

शिवलिंग के पास या शिवलिंग से लिपटा हुआ सांप का सपने में नजर आना भगवान शिव के आशाीर्वाद मिलने का इशारा करता है.

सपने में सांप और नेवले का झगड़ा देखना अशुभ माना जाता है. जबकि आपको कहीं जाते हुए सांप नजर आता है तो यह शुभ होता है.