Jul 14, 2024, 07:25 AM IST
सपने में सांप को देखना शुभ होता है या अशुभ?
Aman Maheshwari
स्वप्न शास्त्र में सपने में दिखने वाली सभी चीजों को कोई मतलब बताया है. ऐसे ही सपने में सांप दिखने का भी अपना अर्थ है.
सपने में आप किस स्थिति में सांप को देखते हैं इस बात से सपने के शुभ-अशुभ होने का पता लगाया जाता है.
अगर आप खुद को सांप मारते हुए देखते हैं तो यह शत्रुओं पर विजय का संकेत होता है. यह शुभ माना जाता है.
सपने में रंग-बिरंगे सांप देखना भी शुभ होता है. सफेद रंग का सांप दिखना धन लाभ होने की ओर इशारा करता है.
काला सांप का सपने में दिखना जीवन में खुशहाली आने का संकेत देता है. अगर आपको काला सांप दिखता है तो समझ लें कि धन लाभ होगा.
अगर सपने में सांप आपको डस लेता है तो यह आपको बीमारी की चपेट में आने की ओर इशारा करता है. ऐसे में आपको सावधान हो जाना चाहिए.
सांप के दांत दिखना अशुभ माना जाता है. इस स्थिति में सांप को सपने में देखना अच्छा नहीं होता है.
सांप और नेवले की लड़ाई देखना अशुभ होता है. इसका अर्थ है कि आप किसी कानूनी मामले में फंस सकते हैं.
Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.
Next:
किसी तवायफ का आखिरी मुजरा कब होता है?
Click To More..