Feb 5, 2024, 02:38 PM IST

ब्रह्म मुहूर्त में दिखें ये 6 सपने तो समझ लें, जल्द होगी तरक्की

Nitin Sharma

नींद में हर किसी को सपने आते हैं. यह कभी अच्छे तो बुरे भी होते हैं. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, नींद में दिखने वाले सपने भविष्य में घटने वाली घटनाओं का संकेत देते हैं

ब्रह्म मुहूर्त में दिखने वाले सपने अक्सर सच होते हैं. ब्रह्म मुहूर्त सूर्योदय होने से 72 मिनट पहले होता है.

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, रात 3 से 6 बजे तक का समय ब्रह्म मुहूर्त होता है. इसमें दिखने वाले ज्यादातर सपने सच होते हैं.

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, अगर आपको कोई छोटा बच्चा सपने हंसता​ खिलखिलाता दिखाई देता है. बहुत खुश नजर आता है तो यह सपना बेहद शुभ होता है. यह सपना आने वाले कुछ ही समय में आपको धन लाभ के संकेत देता है. यह बताता है कि आपको घर में जल्द ही मां लक्ष्मी प्रवेश करेंगी. घर में धन संपत्ति की बढ़ोतरी के साथ ही प्यार और सम्मान बढ़ेगा.

अगर आप ब्रह्म मुहूर्त के समय सपने में खुद को गंगा या किसी अन्य नदी में डुबकी मारते हुए देखते हैं तो समझ लें कि अब आपके रुके हुए काम बन जाएंगे. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, यह सपना बेहद फलदायक होता है. यह सपना संकेत देता है कि अब जीवन से सभी संकट कट जाएंगे. 

अगर आपको ब्रह्म मुहूर्त के समय सपने में अनाज का ढेर दिखाई देता है. आप अनाज खुद को अनाज के ढेर के आसपास या उस पर चढ़ा देखते हैं. तो यह सपना शुभ होता है. यह आपको जीवन में फायदे का संकेत देता है. आपको जीवन में बड़ा लाभ प्राप्त हो सकता है. 

सपने में खुद को इंटरव्यू देते हुए देखते हैं तो समझ लें कि आपको जल्द ही बड़ा आर्थिक लाभ मिलने वाला है. नौकरी में प्रमोशन के साथ ही कोई बड़ा प्रोजेक्ट हाथ लग सकता है. यह आपकी तरक्की की पुष्टि करता है.

सपने में आपको पानी से भरा कलश या घड़ा दिखाई पड़ता है तो समझ लें कि आपका सुखद समय नजदीक आ गया है. स्वप्न शास्त्र  के अनुसार, यह सपना आपकी धन संबंधी परेशानियों को खत्म होने का संकेत देता है. यह बताता है कि भविष्य में आपके पास पैसे की कमी नहीं होगी. 

अगर व्यक्ति को ब्रह्म मुहूर्त के समय अपने दांत टूटने का सपना दिखाई देता है तो यह भी बेहद शुभ संकेत होता है. यह सपना फलदायक माना जाता है. सपने में व्यक्ति को नौकरी और व्यापार में लाभ मिलता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, यह सपना बताता है कि जल्द ही आपकी कोई बड़ी इच्छा पूरी होने वाली है, जिसके लिए आप काफी समय से प्रयास कर रहे थे.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)