Sep 25, 2024, 10:55 AM IST

जीवन में टूटना नहीं कभी, एक शराबी ने दिया था प्रेमानंद महाराज ये ज्ञान

Aman Maheshwari

वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज अपने प्रवचन के लिए बहुत ही प्रसिद्ध हैं. उनके भक्त देश-विदेश से वृंदावन आते है.

फिल्म और क्रिकेट जगत के कई दिग्गज लोग उनके भक्तों की लिस्ट में शामिल हैं. वह अपने प्रवचन से लोगों को प्रभावित करते हैं.

सोशल मीडिया पर भी उनके प्रवचन के वीडियो सामने आते रहते हैं. जिसमें वह लोगों को जीवन जीने से जुड़ी बातें बताते हैं.

उन्होंने एक किस्सा सुनाते हुए बताया कि कैसे उन्हें एक शराबी ने ज्ञान की बात बताई थी. जिसके बाद महाराज जी ने उसे प्रणाम किया.

वह कहते हैं 'जब हम गंगा किनारे भ्रमण कर रहे थे तो शाम के समय गंगा की तरफ मुंह करके बैठे दर्शन कर रहे थे.'

वहां पर दूर बैठा एक आदमी लड़खड़ाता हुआ हमारे पास आया पहले हमें लगा उसकी चाल ऐसे है लेकिन दुर्गंध आने पर पता लगा उसने मदिरा पी थी.

उसने प्रणाम किया और कहा आओ तुमको एक चीज दिखाते हैं वह भगवान के मंदिर में ले गया. उसके प्रति मेरी आस्था बढ़ी शराब पी है तो क्या हुआ पवित्र जगह लाया है.

वह कहता है, यह मूर्ति तिल-तिल काटी गई है लेकिन टूटी नहीं तो इसकी पूजा हो रही है. वहीं जमीन पर यह पत्थर टूट गया तो पैरों में लग रहा है.

दोनों ही संगमरमर लेकिन एक को पूजा जा रहा है एक जमीन पर लगी हुई है. वह कहता है कि जीवन में कभी भी टूटना नहीं चाहिए.