Jan 23, 2024, 05:16 PM IST

सीता के श्राप का कहर आज भी झेल रहा ये शहर

Ritu Singh

देवी सीता ने यूपी के एक जिले को ऐसा श्राप दिया था कि वहां आज भी चने की खेती नहीं हो पाती.

और केवल एक नही, बल्कि इस जिले के 700 गांवों में चना नहीं होता है.

उत्तर प्रदेश बस्ती जिले की तहसील हरैया का देवी सीता से क्या कनेक्शन रहा है और क्यों यहां देवी ने श्राप दिया, चलिए जानें. 

हरैया तहसील क्षेत्र के 700 गांवों में चने की खेती नहीं होने के पीछे देवी सीता का ही श्राप माना जाता है.

असल में एक बार जब माता सीता ने जनकपुर से अयोध्या जा रहीं थीं तो उनके पैर में चने की खूंटी पैर में चुभ गई.

जिससे नाराज सीता मां ने यहां के एक भू भाग को यह श्राप दिया था कि यहाँ कभी चने की खेती नहीं हो पाएगी.

श्राप के बाद से ही यहां के 700 गांवों में किसानो ने चने की खेती करने का बहुत प्रयास किया लेकिन हर बार पौधे सूख जाते थे.