Jun 4, 2024, 09:01 AM IST

इस श्राप के कारण राम को सीता जी से होना पड़ा था अलग

Ritu Singh

भगवान विष्णु जी को भी एक ऐसा श्राप मिला था जिसके कारण न केवल वह राम अवतार लिए, बल्कि...

रामजी को अपनी प्रिय सीता जी से अलग होने का वियोग सहना पड़ा था.

असल में एक बार नारदजी का घमंड तोड़ने के लिए भगवान विष्णु ने अपनी माया से एक नगर बसाया जिसका शासन शीलनिधि के हाथ में था.

और उसकी पुत्री विश्वमोहिनी का स्वयंवर होने वाला था. जब नारद उस नगर में पहुंचे तो विश्वमोहिनी को देखकर उनके मन में भी विवाह करने का विचार आया. 

वे भगवान विष्णु के पास गए और उनसे अपना रूप देने का अनुरोध किया ताकि विश्वमोहिनी अपने स्वयंवर में नारद मुनि से मिल सकें. 

लेकिन भगवान विष्णु ने नारद चेहरा बंदर जैसा बना दिया. स्वयंवर में भगवान विष्णु पहुंचे और विश्वमोहिनी ने उन्हें अपना वर चुना.

सभी लोग नारद पर हंस रहे थे. यह देखकर नारद ने भगवान विष्णु को श्राप दिया कि चूंकि तुमने मुझे स्त्रियों से दूर रखा है

इसलिए तुम भी मनुष्य शरीर धारण कर वर्षों तक स्त्री वियोग में भटकोगे.