Feb 23, 2024, 10:27 AM IST

पढ़ाई में नहीं लग रहा मन तो करें इन 5 मंत्रों का जाप, बढ़ेगी एकाग्रता करेंगे टॉप

Nitin Sharma

आज के समय में कॉम्पिटिशन लेवल बहुत हाई हो गया है. बच्चों से लेकर उनके माता पिता चाहते हैं कि उनका बच्चा टॉप करें. 

ज्यादातर माता पिता अपने बच्चों की परफॉर्मोंस को लेकर परेशान रहते हैं. उन्हें हमेशा शिकायत रहती है कि बच्चे का पढ़ाई में मन नहीं लगता. 

कुछ ​बच्चे दिन रात पढ़ाई करते हैं, लेकिन इसके बाद भी उनके अच्छे नंबर नहीं आ पाते. इसको लेकर बच्चे तनाव में आ जाते हैं. 

अगर आप भी स्टूडेंट हैं और खूब पढ़ाई करने के बाद भी नंबर नहीं आ रहे हैं तो इसकी वजह पूरी एकाग्रता और फोकस की कमी होना है. 

अगर कोई छात्र इन्हीं तरह की समस्या से जूझ रहा है तो ये 5 मंत्र आपकी मदद कर सकते हैं. इन मंत्रों के जाप से एकाग्रता बढ़ती है, जिसके बल पर स्टूडेंट परीक्षा में टॉप कर सकते हैं.

ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मोजुमदार बताती हैं कि स्टूडेंट्स को 'ॐ ' मंत्र का जाप करना चाहिए. यह बेहद शक्तिशाली मंत्र है. ओम ब्रह्मांड के कुल सार का प्रतिनिधित्व करता है. इस मंत्र के कंपन से भीतर की ऊर्जा प्रभावित होती है और ध्यान केंद्रित होता है.

स्टूडेंट्स के लिए महामृत्युंजय मंत्र 'ॐ त्रयम्बकं यजामहे सुगंधिम् पुष्टि वर्धनम्, उर्वर रुकमेव बंधनान, मृत्योर् मोक्षीय मामृतात्' का जाप करना चाहिए. यह भय और बाधाओं को दूर कर कठिनाइयों का सामना करने की भावना को बढ़ाता है. पढ़ाई से लेकर किसी अन्य काम में सफलता पाने के लिए इस मंत्र का जाप मानसिक और आध्यात्मिक विकास बढ़ाने में मदद कर सकता है.

बुद्धि के देवता माने जाने वाले गणेश मंत्र 'ॐ गं गणपतये नमः' का जाप करें. इस मंत्र का जाप करके छात्र भगवान गणेश का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं. जिससे छात्रों को अध्ययन की चुनौतियों से निपटने में मदद मिलती है.

छात्रों को मां सरस्वती का 'ॐ महासरस्वते नमः' का जाप जरूर करना चाहिए. यह मंत्र जाप करने से मां सरस्वती छात्रों को शिक्षा और कला का आशीर्वाद देती हैं. इस मंत्र का जाप व्यक्ति के दिमाग को तेज करता है.

मंत्रों की बात करें तो गायत्री मंत्र 'ॐ भूर् भुवः स्वाहा तत्सवितुर् वरेण्यं. भर्गो देवस्य धीमहि, धियोर योन प्रचोदयात्' सबसे शक्तिशाली मंत्र माना जाता है. इसके मंत्र के जाप और प्रभाव से व्यक्ति का मन और बुद्धि शुद्ध होती है.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)