Sep 17, 2023, 12:29 PM IST

गणेश जी को भूलकर भी न चढ़ाएं ये 5 चीजें, अच्छा नहीं होगा

DNA WEB DESK

 सनातन धर्म में गणेश चतुर्थी का विशेष महत्व है और हर मास के कृष्ण और शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश चतुर्थी पड़ती है. लेकिन, भाद्रपद के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन बप्पा का जन्म हुआ था इसलिए इस चतुर्थी का खास महत्व है.

ऐसे में लोग इस शुभ दिन को गणेशोत्सव के रूप में भी मनाते हैं और यह उत्सव 10 दिनों तक चलते हुए अनंत चतुर्दशी के दिन समाप्त होता है. इस दिन गणपति बप्पा को लोग घर और सार्वजनिक पंडालों में विधिवत तरीके से स्थापित करते हैं. 

 भगवान गणेश की कृपा पाने के लिए लोग अलग- अलग तरह से उनकी पूजा करते हैं. भगवान गणेश जल्दी प्रसन्न होते हैं. लेकिन, बप्पा को इन 5 चीजों का भोग लगाने या उन्हें चढ़ाने से वे नाराज भी हो जाते हैं...

 1- तुलसी - भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी को तुलसी दल अति प्रिय है और तुलसी का इस्तेमाल कई पूजा पाठ में भी होता है. लेकिन, भगवान गणेश को तुलसी दल चढ़ाने की मनाही है. 

2- केतकी फूल- केतकी के फूल को श्रापित माना जाता है और इस लिए भगवान शिव को केतकी का फूल नहीं चढ़ाते हैं. बप्पा भी शिव जी के पुत्र हैं,  इसलिए उन्हें भी ये फूल चढ़ाने की मनाही है.

3- टूटा और सूखा हुआ चावल- भगवान गणेश को कभी भी टूटा हुआ चावल नहीं चढ़ाना चाहिए. उन्हें हमेशा साबुत चावल यानी अक्षत चढ़ाना शुभ माना जाता हैं. 

4- सफेद चीजें-  भगवान गणेश को सफेद वस्त्र, सफेद चंदन और सफेद फूल आदि नहीं चढ़ाया जाता है. सफेद रंग चंद्रमा से संबंधित है और चंद्रमा से संबंधित चीजें भगवान गणेश को चढ़ाने की मनाही है. 

5- सूखे फूल- भगवान गणेश की पूजा में कभी भी सूखे और बासी फूल न चढ़ाएं. पूजा में सूखे हुए फूलों का प्रयोग करना अशुभ माना जाता है और ऐसा करने से परिवार में दरिद्रता आती है. 

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इन चीजों को चढ़ाने से गणपति बाप्पा नाराज हो जाते हैं और इससे पूजा का पूर्ण फल नहीं मिलता. ऐसा करने से घर में आर्थिक संकट पैदा होती है और लोग कर्ज में डूबने लगते हैं.