Apr 4, 2024, 02:35 PM IST

मौत से पहले क्यों नहीं निकलती इंसान की आवाज, गरुड़ पुराण में है जवाब

Kavita Mishra

मौत से पहले और मौत के बाद इंसान के साथ क्या होता है. इस तरह के सवाल लोग खूब जानना चाहते हैं. 

यह भी कहा जाता है कि मौत आने के कुछ देर पहले से ही मनुष्य की बोलती बंद हो जाती है.

क्या आप जानते हैं कि ऐसा क्यों होता है. चलिए हम आपको गरुड़ पुराण में लिखे गए इस सवाल का जवाब देंगे.

गरुड़ पुराण के अनुसार, जब भी किसी व्यक्ति की मृत्यु निकट आती है तो मृत्यु के कुछ देर पहले ही उस व्यक्ति को यमराज दिखाई देने लगते हैं.

कहा जाता है कि उस समय व्यक्ति यमराज के भय से कांपने लगता है. जिसके बाद उसकी बोलती बंद हो जाती है.

दूसरी मान्यता है कि जब भी व्यक्ति की मृत्यु नजदीक आ जाती है तो उस समय यमराज के दो दूत मरने वाले व्यक्ति के सामने खड़े हो जाते हैं.

 जिन्हें देखकर व्यक्ति घबराने लगता है और चाहकर भी अपनी जुबान नहीं खोल पाता है. 

माना जाता है कि उस समय व्यक्ति बोलने की कोशिश तो करता है, लेकिन उसके गले से कुछ भी आवाज नहीं निकल पाती है.

गरुड़ पुराण के अनुसार, जब व्यक्ति की मृत्यु निकट आती है तो उस समय यमदूत मरने वाले व्यक्ति पर यमपाश फेंककर प्राण खींचने लगते हैं.