Jan 9, 2024, 09:19 AM IST

अयोध्या राम मंदिर के लिए भक्तों के 7 तोहफे

Ritu Singh

अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियां चल रही हैं और उधर राम भक्त पूरे देश से राम मंदिर के लिए एक विशेष उपहार भेज रहे हैं. 

सबसे ज्यादा उपहार गुजरात से राम मंदिर के लिए भेजा गया है, वही एक भक्त हैदराबाद से पैदल यात्रा कर अयोध्या उपहार लेकर पहुंच रहा है.

चलिए जानें कि इन राम भक्तों ने मंदिर के लिए क्या उपार भेंट किया है.

राम मंदिर के शिखर पर गुजरात के अहमदाबाद में बने झंडे डांडा मंदिर की शोभित करेंगे. राम मंदिर के लिए 7 पीतल के ध्वजदंड तैयार किए गए हैं. राम मंदिर का मुख्य ध्वजस्तंभ 44 फीट ऊंचा और 5500 किलोग्राम वजनी है.

अयोध्या में राम मंदिर के ऊपर प्रसिद्ध द्वारकाधीश मंदिर का झंडा लहराएगा. राम मंदिर के लिए विशेष तौर पर 13 गज का ढाजा तैयार किया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, यह फैसला गुजरात के मीठापुर के योगेशभाई फल्दिया के परिवार ने लिया है.  राम मंदिर के इस 13 गज के ढाँचे में 13 अक्षरों में श्री राम जय राम जय जय राम नाम लिखा है.

नगाड़ा अहमदाबाद से आया है. राम मंदिर के लिए 350 किलो का विशाल नगाड़ा और 700 किलो का पावर स्टीयरिंग रथ बनाया गया है. करीब 15 लाख की लागत से तैयार इस विशाल नगाड़ा को राम मंदिर के सिंह द्वार पर लगाया जाएगा.

वडोदरा के रामभक्त किसान अरविंद पटेल ने अयोध्या राम मंदिर के लिए 1100 किलो का दीपक बनाया है.  यह 1100 किलोग्राम का दीपक 9 फीट ऊंचा और आठ फीट चौड़ा है और इसमें चार फीट की मशाल है जिसे 15 किलोग्राम के रूनी डिवोट को जलाने के लिए डिज़ाइन किया गया है. 

वडोदरा में अयोध्या राम मंदिर के लिए पंचद्रव्य से बनी 108 फुट की धूपबत्ती तैयार की गई है . वडोदरा के गोपालक समाज और राम भक्तों की ओर से 108 फीट लंबी अगरबत्ती बनाकर अयोध्या भेजी गई है. 3.5 फीट चौड़े इस अगरबत्ती का कुल वजन 3500 किलोग्राम है.

अलीगढ़ के कारीगर ने 4 फीट की चाबी से खुलने वाला विशाल ताला बनाया है, जो 10 फीट ऊंचा, 4.5 फीट चौड़ा और 9.5 इंच मोटा है.

हैदराबाद का रहनेवाला 64 साल के चल्ला श्रीनिवास शास्त्री हैदराबाद से 8 हजार किमी की यात्रा पैदल पूरी कर अयोध्या सोने की चरण पादुका लेकर पहुंचने वाले हैं.