Jan 18, 2024, 11:27 PM IST

दरवाजे से लेकर सिंहासन तक, राम मंदिर में सोने से क्या-क्या बना है

Rahish Khan

राम भक्तों के लिए अयोध्या में राम मंदिर का सपना पूरा होने जा रहा है. 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी.

 प्राण प्रतिष्ठा के बाद राम मंदिर का दरवाजा आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. राम मंदिर का फिलहाल कुछ हिस्सा ही बनकर तैयार हुआ है.

राम मंदिर के लिए देशभर से कई किलो सोना और चांदी दान में मिला है. जिससे मंदिर की कई चीजें सोने से बनाई गई हैं.

रामलला के गर्भगृह में सागवान की लकड़ी के जो दरवाजे लगाए गए हैं उनके ऊपर सोने की परत चढ़ाई गई है. 

इन दरवाजों के उपरी हिस्सों पर महलनुमा आकृति बनी गई हैं. जिसमें दो सेवक हाथ जोड़े खड़े हैं.

राम मंदिर परिसर में कुल 46 दरवाजे होंगे, सोने से जड़े दरवाजे सिर्फ मंदिर के गर्भगृह में होंगे.

इसके अलावा रामलला के सिंहासन को सोने के परत से बनाया गया है. प्रभु राम की पादुकाओं में भी सोने की चमक दिखेगी.

रामलला के हाथों में जो धनुष-बाण होंगे उनके भी सोने से बने होने की बात सामने आ रही है. 

भगवान राम को 108 सोने के सिक्कों से बना एक खास हार बनाया गया है. जिसे प्राण प्रतिष्ठा के दौरान पहनाया जाएगा.

इसके अलावा देशभर से लोग अलग-अलग तरह की सोने और चांदी की चीजें राम मंदिर के लिए भेंट कर रहे हैं.