Mar 2, 2024, 09:12 AM IST
सोने के गहने पहनना ज्यादातर लोगों को पसंद होता है. इसमें खासकर महिलाएं आती हैं, वहीं कुछ लोग सोना लग्जरी लाइफ दिखाने के लिए पहनते हैं.
लेकिन क्या आपको पता है कि सोना सिर्फ आपकी लग्जरी लाइफ को ही नहीं दिखाता. यह अशुभ ग्रहों के प्रभावों को भी कम कर भाग्य को जगाता है.
शरीर के अलग-अलग अंग में सोना धारण करने पर इसके अलग परिणाम मिलते हैं, जो व्यक्ति के जीवन में सुख और सौभागय को भर देते हैं. समस्याओं को दूर करते हैं. जीवन में आने वाली कठिनाईयों को दूर करते हैं.
ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मोजुमदार के अनुसार, हाथ, कान, नाक, उंगली और कलाई में सोने की चीज धारण करने से अलग अलग प्रभाव पड़ते हैं.
कान में सोना धारण करने से व्यक्ति का केतु मजबूत होता है, जो भी महिलाएं या पुरुष कान में सोने के कुंडल धारण करते हैं. उनका मान सम्मान बढ़ता है. कामकाज में आने वाली रुकावट, बाधाएं और परेशानियां दूर हो जाती हैं.
गले में सोने की चेन पहनने पर व्यक्ति का सौभाग्य जागता है. दांपत्य जीवन में सुख और शांति बनी रहती है. पति पत्नी में आपसी तालमेल और प्यार बढ़ता है.
नाक में सोना पहनना बेहद शुभ होता है. यह महिलाओं को जरूर धारण करना चाहिए. इससे वैवाहिक जीवन में खुशहाली आती है. साथ ही मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है. धन संबंधित समस्याएं दूर हो जाती हैं.
सीधे हाथ की तर्जनी और अनामिका उंगली में अंगूठी धारण करने से व्यक्ति के जीवन में सुख और समृद्धि आती है. अनामिका उंगली में पहनने से संतान सुख की प्राप्ति होती है. वहीं तर्जनी उंगली में अंगूठी पहनने से मान सम्मान बढ़ता है.
हाथ की कलाई में सोने का कंगन पहनने से कभी पैसों की कमी नहीं होती. व्यक्ति को धन धान्य की प्राप्ति होती है. समाज में मान सम्मान बढ़ता है.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)