Dec 14, 2023, 09:24 AM IST

गुरुवार के 5 उपाय चमका देंगे किस्मत, सौभाग्य के साथ मिलेगा धन

Nitin Sharma

गुरुवार का दिन हिंदू धर्म में बहुत ही शुभ माना जाता है. इसकी वजह गुरुवार भगवान विष्णु और ग्रहों के गुरु बृहस्पति का प्रिय होना है.

कुंडली में गुरु के कमजोर होने पर व्यक्ति के खूब मेहनत करने पर भी हाथ खाली रह जाते हैं. व्यक्ति का भाग्य नहीं खुल पाता. धन से लेकर घर में तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ता है. 

अगर आप भी इन समस्याओं से परेशान हैं तो गुरुवार के दिन ये 5 उपाय आपका भाग्य चमका देंगे. धन धान्य से लेकर सुख संपत्ति तक खुद चलकर घर आएगी. 

अगर आपकी कुंडली में गुरु कमजोर है तो गुरुवार के दिन पीले रंग के वस्त्र धारण कर केले के पेड़ की पूजा करें. भगवान बृहस्पति की कथा पढ़ें और जल अर्पित करने के साथ ही घी का दीपक जलाएं. ऐसा करने से जीवन की परेशानियां दूर होती है.

गुरुवार के दिन जल में गुड़, चने की दाल डालकर सूर्य को जल चढ़ाएं. इसके साथ ही केले के पेड़ के सामने घी का दीपक जलाएं. भगवान विष्णु के 108 नामों का जप करें. उनके सामने अपनी मनोकामना रखें. इससे गुरु प्रसन्न होकर सभी मनोकामनाओं को पूर्ण करते हैं. जीवन में सुख शांति का देते हैं.

अगर आप नौकरी में परेशान हैं तो गुरुवार के दिन विष्णु चालीसा का पाठ करें. कुश के आसन पर बैठकर भगवान को पीले फूल, हल्दी का तिलक लगाएं. मन ही मन अपनी मनोकमान मांगे.

अगर आप धन की किल्लत या अपनी खराब किस्मत से परेशान हैं तो इस दिन गाय को बेसन की रोटी खिलाएं. इसके अलावा पीले फल, पीले वस्त्र, हल्दी और पीले चावलों का दान करें. इससे भगवान प्रसन्न होकर सौभाग्य का आशीर्वाद देते हैं. व्यक्ति के जीवन से बाधाएं अपने आप दूर हो जाती हैं.

आपका कोई काम नहीं बन रहा है. आर्थिक तंगी से परेशान हैं तो गुरुवार के दिन दूध में केसर डालकर खीर बनाएं. इसके बाद भगवान​ विष्णु जी को इसका भोग लगाएं. अब इस खीर को परिवार के सदस्यों के साथ बैठकर बांटकर खाएं. इससे सभी काम बनते चले जाते हैं. आर्थिक तंगी खत्म हो जाती है. जीवन में खुशहाली और सुख समृद्धि आती है.

यह उपाय सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. अधिक जानकारी के लिए विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें.