Apr 22, 2024, 10:26 AM IST

हनुमान जयंती पर आजमा लें ये 5 उपाय, भय, शत्रु और तंगी का होगा नाश

Nitin Sharma

चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को श्रीराम के परम भक्त संकटमोचक हनुमान जी का जन्म हुआ था.

अगर आप जीवन में किसी भी तरह की समस्याओं से परेशान हैं तो हनुमान जयंती पर ये उपाय आजमा सकते हैं. इससे भगवान का आशीर्वाद प्राप्त होने के साथ आर्थिक तंगी, भय, शत्रु और संकट नष्ट हो जाएंगे.

आर्थिक तंगी या करियर में सफलता न मिलने से परेशान हैं तो हनुमान जयंती के दिन घर पर ही पूजा के स्थान पर तेल का दीपक जलाएं. इसमें दो लौंग डाल दें. इसके बाद अपनी समस्या मन ही मन भगवान को बताएं. इससे आपकी यह समस्या खत्म हो जाएगी.

भय या शत्रुओं से परेशान हैं तो हनुमान जयंती के दिन मंदिर में जाकर मीठे पान का बीड़ा और सिंदूर हनुमान जी को अर्पित कर दें. इसके बाद 108 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें.

अगर आप कानूनी मामलों में फंसे हैं या कोई सरकारी कार्य अटका हुआ है तो हनुमान जयंती के दिन लाल चोला हनुमान जी को अर्पित कर दें. इससे हर काम में सफलता मिलेगी.

अगर अपनी कोई इच्छा की पूर्ति चाहते हैं तो हनुमान जयंती के दिन बजरंग बाण का पाठ करें. इसके बाद दीपक जलाकर भगवान को भोग लगाएं. मनोकामना जल्द पूर्ण हो जाएगी. 

अगर शनि दोष या फिर शनि की ढैय्या या साढ़े साती के प्रकोप से परेशान हैं. या फिर मंगल दोष है तो हनुमान जयंती के दिन कम से कम 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें. इससे शनि से लेकर मंगल दोष प्रभाव कम हो जाएगा. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)