Apr 22, 2024, 12:43 PM IST

बजरंगबली- संकटमोचन के अलावा ये भी हैं प्रभु हनुमान के नाम

Ritu Singh

हनुमान जी के कितने नाम आप जानते हैं? यहां आपको कुछ नाम भगवान राम भक्त हनुमान जी के बताने जा रहे हैं, जिन्हें शायद ही आप जानते होंगे.

बजरंगबली के इन नामों में से आप बेटे के लिए भी नाम चुन सकते हैं. तो चलिए जानें बजरंबली को और नाम क्या हैं.

रुद्रांश-हनुमान को भगवान शिव का रूद्र अवतार माना जाता है. जैसा कि शास्त्रों में बताया गया है कि हनुमान भगवान शिव का ही एक रूप हैं. इसलिए, हनुमान का नाम रुद्रांश भी है, जो भगवान शंकर का अंश है, जो रुद्र का रूप है.

चिरंजीवी-हनुमान का एक नाम चिरंजीवी भी है. जो सदैव जीवित रहे अर्थात चिरंजीवी. हनुमान उन देवताओं में से एक हैं जिन्हें अमरत्व प्राप्त है. अमर का अर्थ है शाश्वत. 

महावीर-हनुमान का एक नाम महावीर भी है. हनुमान चालीसा में महावीर नाम शामिल है. सभी वीरों के नायक यानी महावीर. आप अपने बच्चे के लिए महावीर जैसा नाम चुन सकते हैं जो साहसी हो.

रूद्राय-रुद्राय का अर्थ है भगवान शंकर से उत्पन्न. यह तो सभी जानते हैं कि हनुमान को भगवान शिव का अवतार माना जाता है. जैसा कि पौराणिक कथाओं में बताया गया है, हनुमान का जन्म शंकर से हुआ था. इसलिए उन्हें रुद्राई नाम दिया गया है. 

मारुति-पवन पुत्र हनुमान का ये भी एक नाम है. मारुति का मतलब वायु होता है.