Feb 11, 2024, 02:01 PM IST

हथेली की ये 5 रेखाएं व्यक्ति को बनाती है लकी, जीवनभर रहते हैं धनवान

Nitin Sharma

हाथों की हथेलियों में व्यक्ति का भाग्य लिखा है. यह आपने कई बार सुना होगा. अगर आप से मजाक सोचते हैं तो गलत है. हस्तरेखा शास्त्र की मानें तो यह एक दम सच है.

जिस प्रकार ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की कुंडली का विवरण देखा जा सकता है. उसी प्रकार हस्तरेखा शास्त्र में व्यक्ति की हथेलियों में मौजूद रेखाओं के बारें में बताया गया है.

ज्योतिष शास्त्र की तरह ही हस्तरेखा शास्त्र से व्यक्ति की हथेलियों को देखकर ही उसके स्वभाव से लेकर व्यक्तितत्व, आदतें और भाग्य का पता लगाया जा सकता है. 

हस्तरेखा शास्त्र में 5 ऐसी रेखाएं बताई गई हैं, यह जिसके भी हथेली में होती है. वह व्यक्ति भाग्यवान और धनवान रहता है. 

आपकी हथेली पर हार्ट लाइन के ठीक सामने अगर त्रिशूल का चिन्ह बन रहा है तो यह बेहद शुभ होता है. यह सूर्य पर्वत अनामिका उंगली के ठीक नीचे पाया जाता है. यह सूर्य पर्वत की स्थिति ठीक होने पर व्यक्ति के जीवन में सूर्य सा तेज प्राप्त होता है. थोड़ी सी मेहनत पर ही उक्त व्यक्ति को दोगुना लाभ प्राप्त होता है. 

जिस भी व्यक्ति की हथेलियों में सूर्य रेखा, गुरु पर्वत और सूर्य पर्वत की स्थिति अच्छी होती  है. ऐसी रेखाएं बताती हैं व्यक्ति को सरकारी नौकरी मिलेगी. ऐसे लोगों को जीवन में खूब धन और मान सम्मान प्राप्त होता है. यह लोग हर स्थिति में प्रसन्न रहते हैं. 

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, हथेली के बीचों बीच वित्त रेखा पाई जाती है. यह रेखा ​हार्ट लाइन और कलाई के बीच मौजूद होती है. यह जितनी गहरी होती है. व्यक्ति उतना ही धनवान और वैभव की प्राप्ति करता है, जिन लोगों के हाथों में यह रेखा एक दाम सटीक और गहरी होती है. उन्हें जीवन में कभी किसी चीज की कमी नहीं होती. यह लोग हमेशा प्रसन्न रहते हैं. 

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, हथेली में मौजूद व्यक्ति की भाग्य रेखा जब शनि पर्वत पर जाती हे और सूर्य रेखा गाढ़ी और स्पष्ट दिखाई देती है. ऐसा व्यक्ति बहुत ही भाग्यशाली माना जाता है. यह लोग दिन दोगुनी तरक्की करते हैं. यह अपने दम पर खुद को बनाते हैं और समाज में मान सम्मान की प्राप्ति करते हैं. 

हथेली के बीच जब भाग्य रेखा गुरु पर्वत या चंद्र पर्वत से शुरू होकर दिखने में लंबी, स्पष्ट और डार्क दिखती है. यह रेखा जिस भी व्यक्ति के हाथों में होती है. ऐसे व्यक्ति सफलता हासिल करते हैं. इन्हें बहुत ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती. हर काम में आगे बढ़ते चले जाते हैं. 

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)