Mar 3, 2024, 02:39 PM IST

होली के दिन इन 5 चीजों का न करें दान, कंगाल हो जाएंगे आप

Nitin Sharma

हिंदू धर्म में होली के त्योहार का विशेष महत्व है. मथुरा वृंदावन समेत कई जगहों पर होली की तैयारियां त्योहार से कई दिन पहले ही शुरू हो जाती है.

इससे एक दिन पहले भगवान की पूजा अर्चना से लेकर होलिका दहन किया जाता है. इस दिन दान करने पर बड़ा पुण्य प्राप्त होता है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, होलिकादहन और रंग वाली होली पर कुछ चीजों का दान नहीं करना चाहिए.

इनका दान करने से मां लक्ष्मी रुष्ट हो जाती है. दान के साथ ही व्यक्ति के घर की बरकत उड़ जाती है, जिसके चलते व्यक्ति कंगाल हो जाता है. 

वास्तु शास्त्र के अनुसार, होलिका दहन और रंग वाली होली के दिन भूलकर भी लोहे या फिर स्टील से बनी चीजों का दान नहीं करना चाहिए. न ही इन चीजों को किसी से उधार या उपहार स्वरूप लेना चाहिए. इससे व्यक्ति के जीवन में आर्थिक संकट आता है.

वैसे तो चावल से लेकर दूध का दान देना शुभ होता है, लेकिन होलिका दहन या रंग वाली होली का संबंध शुक्र ग्रह से माना गया है. यही वजह है कि इस दिन दूध, दही और चीनी का दान नहीं करना चाहिए. इससे कुंडली में शुक्र ग्रह कमजोर हो सकता है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, होलिका दहन के दिन पैसों का दान नहीं करना चाहिए. इस दिन रुपये या पैसे दान करने से आपको आर्थिक समस्याओं से जूझना पड़ सकता है. व्यक्ति के  घर में दरिद्रता और कंगाली का वास होता है.

होलिका दहन के दिन सुहागिन महिलाओं को अपना श्रृंगार का सामान दान नहीं करना चाहिए. मान्यता है कि होलिका दहन के दिन अग्नि में नकारात्मक शक्तियों का नाश होता है और घर में सकारात्मकता आती है.

 Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)