Mar 24, 2024, 12:23 PM IST

होली पर किन देवी-देवताओं की होती है पूजा

Aman Maheshwari

आज 24 मार्च की रात को होलिका दहन किया जाएगा. होली का पर्व दो दिनों का होता है. होलिका दहन के बाद अगले दिन होली खेली जाती है.

25 मार्च को देशभर में धूमधाम से होली खेली जाएगी. क्या आप जानते हैं कि होली पर किन भगवान की पूजा की जाती है. चलिए आपको बताते हैं कि होली पर किन भगवानों की पूजा करें.

होली के दिन भगवान विष्णु के नरसिंह अवतार की पूजा आराधना की जाती है. नरसिंह भगवान की पूजा करने से डर-भय से मुक्ति मिलती है.

होली पर भगवान शिव की भी पूजा की जाती है. काशी में विश्व प्रसिद्ध मसान की होली खेली जाती है और भगवान शिव जी की आराधना की जाती है.

होली को राधा-कृष्ण भगवान के प्रेम का प्रतीक भी माना जाता है. इस दिन राधा-कृष्ण भगवान की पूजा करने से भगवान का आशीर्वाद मिलता है.

होलिका दहन पर प्रहलाद भगवान विष्णु की कृपा से होलिका की अग्नि से सुरक्षित बच गए थे. वह भगवान विष्णु के परम भक्त थे. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करनी चाहिए.

धन-धान्य की प्राप्ति के लिए होलिका दहन की रात मां लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए. ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा से सुख-समृद्धि बनी रहती है.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.