Jun 18, 2023, 02:06 PM IST

किंग कोबरा ही है शिवजी के गले का हार, जानिए पुराणों में क्या है इस नाग का नाम

Ritu Singh

कोबरा मुख्य रुप से मोनो सील्ड होता है और स्पैक्टिकल कोबरा होते हैं.इसका सांइटिफिक नाम "नाजा नाजा" है और ये फन फैलाने वाला सांप है और नाग को ही कोबरा बोला जाता है. 

क्या आपको पता है कि शिवजी के गले में सजे इस नाग का पौराणिक नाम क्या है और क्यों वो महादेव के गले का हार है.

भगवान शिव के गले में लिपटे नाग का नाम वासुकि भगवान शिव के परम भक्त थे. 

वासुकि की भक्ति से प्रसन्न होकर भगवान शिव ने उनसे वरदान मांगा तो उन्हनेोने  के लिए कहा. तब नागराज ने उनके बाकि गणों की तरह ही उन्हें भी अपने गणों में शामिल करने की इच्छा व्यक्त की.

तब भगवान शिव ने उन्हें अपने गले में धारण कर लिया.

बता दें कि वासुदेव कान्हा को कंस की जेल से चुपचाप बचाकर गोकुल ला रहे थे। तब तेज बारिश और यमुना के तुफान से वासुकि नाग ने ही उनकी रक्षा की थी.