Apr 24, 2023, 07:06 PM IST

सफल और सुखी होना है तो मान लें प्रेमानंद महाराज की ये 5 बातें

Ritu Singh

मुसीबत में अगर मदद मांगना हो तो सोच समझकर मांगने क्योंकि मुसीबत थोड़ी देर के लिए होती है और एहसान जिंदगी भर का.

अगर किसी बच्चे को उपहार ना दिया जाए तो वह कुछ देर रोएगा. अगर संस्कार ना दिया जाए तो जीवन भर रोएगा.

ब्रह्मांड की सभी सार्थक शक्तियां तभी तुम्हारे साथ हो सकती हैं जब तुम मान हृदय और वचन से स्वच्छ हो.

जीवन में कभी किसी को कसूरवार ना बनाएं. अच्छे लोग खुशियां लाते हैं और बुरे लोग तजुर्बा.

जो लोग आपकी बुराई करते हैं करन दें. आप केवल अपने कर्म को करें. निंदा से मत घबराओ निंदा उसी की होती है जो जिंदा है,मरने के बाद तो सिर्फ तारीफ होती है.