May 18, 2023, 12:19 PM IST
हिंदू धर्म में हाथी को भगवान गणेश जी से संबंधित माना जाता है. ऐसे में स्वप्न शास्त्र के अनुसार हाथी के सपने में नजर आने को बहुत ही शुभ बताया गया है.
हाथी को शुभ चिन्ह के तौर पर भी माना जाता है. सपने में हाथी दिखने के कई संकेत होते हैं. यह आपको भविष्य में होने वाली घटना की ओर इशारा करते हैं.
सफेद हाथी सपने में नजर आए तो यह शुभ संकेत माना जाता है. इसका अर्थ है कि आपके जीवन में बहुत सारी खुशियां आने वाली है.
किसी गर्भवती महिला के सपने में हाथी नजर आने का मतलब है कि उसकी होने वाली संतान बहुत ही भाग्यशाली होगी.
सपने में हाथी के झुंड का नजर आना भी शुभ माना जाता है. व्यक्ति को तंगी का सामना करना पड़ रहा है तो यह आपको आर्थिक लाभ होने की ओर इशारा करता है.
हाथियों का लड़ते हुए सपने में दिखना आपके जीवन में समस्याएं आने के संकेत देता है. हालांकि यह आपको कठिनाइयों को दूर कर सफल होने की ओर इशारा करता है.
सपने में काले हाथी का नजर आना अशुभ माना जाता है. ऐसे में आपको बचकर रहना चाहिए. यह सपना भविष्य में परेशानी के संकेत देता है.