May 31, 2023, 11:27 AM IST

भगवान शिव की पूजा में शंख बजाना माना जाता है वर्जित, इन बातों को भी रखें ख्याल

Aman Maheshwari

भगवान शिव की पूजा में उन्हें शंख से जल चढ़ाना शुभ माना जाता है जबकि शिव जी की पूजा में शंख बजाना वर्जित हैं.

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, शंख की उत्पत्ति दैत्य शंखचूड़ की राख से हुई थी. दैत्य शंखचूड़ के अत्याचारों से सभी परेशान थे तभी भगवान शिव ने उसका वध किया था.

भगवान शिव के वध के बाद राक्षस की राख से शंख की उत्पत्ति हुई है. यहीं वजह है कि शिव पूजा में शंख नहीं बजाना चाहिए.

भगवान शिव का नारियल के पानी से अभिषेक नहीं करना चाहिए. नारियल का संबंध मां लक्ष्मी से होता है जिसका संबंध भगवान विष्णु से होता है.

शिव पूजा में हल्दी और कुमकुम का इस्तेमाल भी नहीं करना चाहिए. शिव जी को विनाशक माना गया है जबकि हल्दी और कुमकुम सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है.

भगवान शिव ने तुलसी के पति जालंधर का वध किया था. ऐसे में तुलसी भी शिव जी की पूजा में नहीं चढ़ानी चाहिए.