May 17, 2023, 08:12 AM IST

भूलकर भी न करें ये 5 महापाप, वरना नर्क में मिलेगी ऐसी सजा

Aman Maheshwari

व्यक्ति की मृत्यु के बाद उसके कर्मों का हिसाब होता है. कर्मों के आधार पर ही नर्क और स्वर्ग का रास्ता तय किया जाता है और नर्क में सजा मिलती है.

गरुड़ पुराण, सकन्द पुराण और शिव पुराण में 5 महापापों का वर्णन किया गया है. व्यक्ति को इन्हें करने से बचना चाहिए इसके बहुत ही खराब परिणाम होते हैं.

गर्भ में पल रहे बच्चे की भ्रूण हत्या करना महापाप में गिना जाती है. व्यक्ति को भूल से भी यह महापाप नहीं करना चाहिए.

सोने की चोरी करना भी महापाप में गिना जाता है. किसी के सोने पर जबरन कब्जा करना भी महापाप में आता है.

किसी के घर में क्लेश और लड़ाई-झगड़ा करा देना भी महापाप होत है ऐसा करने से मृत्यु के बाद आत्मा को नर्क में स्थान मिलता है.

पराई स्त्री के साथ संबंध बनाना भी महापाप होता है. ऐसा करने से नर्क में यातनाएं झेलनी पड़ती है. व्यक्ति को इससे बचने के लिए पराई स्त्री के साथ संबंध नहीं बनाने चाहिए.

किसी का विश्वास तोड़ना भी महापाप माना गया है. धन, जायदाद के लिए किसी से धोखेबाजी करना गलत है. ऐसा करने से नर्क में जाना पड़ता है.