May 23, 2023, 11:31 AM IST
वास्तु के अनुसार घर में मौजूद सभी छोटी-बड़ी चीजों का अपना-अपना महत्व होता है. यह चीजें घर में आर्थिक समपन्नता लेकर आती है. व्यक्ति की समृद्धि के द्वार खोलती हैं.
यह चीजें व्यक्ति को भाग्यशाली बना सकती है वहीं इनका गलत इस्तेमाल भारी पड़ सकता है. इन चीजों के गलत इस्तेमाल से व्यक्ति को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है और इससे परेशानियां बढ़ जाती हैं.
झाड़ू को मां लक्ष्मी यानी पैसों का प्रतीक माना जाता है. ऐसे में झाड़ू का अनादर करना या फेंकना आर्थिक तंगी का कारण बनता है.
वास्तु के नियमों के अनुसार झाड़ू को घर में हमेशा छिपाकर रखना चाहिए. सूर्यास्त के बाद कभी भी झाड़ू नहीं लगानी चाहिए.
कैंची घर परिवार के रिश्तों में बड़ी भूमिका निभाता है ऐसे में खाली कैंची चलाने से परिवार के रिश्तों पर असर पड़ता है.
चाकू को लेकर भी वास्तु नियम बताए गए हैं. चाकू को हमेशा उल्टा करके ही रखना चाहिए. इसकी धार ऊपर रखने से संतान पक्ष को परेशानी होती है.
गेट पर मौजूद पायदान से ही घर में खुशियां और परेशानी आती है ऐसे में यह हमेशा साफ होना चाहिए. कटा-फटा पायदान रखने से परेशानी होती है.