May 3, 2023, 02:36 PM IST

तमिलनाडु में नववर्ष के रूप में मनाया जाता है "चिथिरई", उत्सव में उमड़ पड़ी भीड़, देखें तस्वीरें

Aman Maheshwari

तमिलनाडु में अप्रैल और मई के मध्य में चिथिरई उत्सव मनाया जाता है. यह पर्व यहां नए वर्ष के रूप में मनाते हैं.

तमिलनाडु में मनाए जाने वाला यह पर्व 15 दिनों तक चलता है. इस दौरान देवी मीनाक्षी और भगवान सुंदरेश्वर का विवाह आयोजित किया जाता है.

देवी मीनाक्षी को मां पार्वती का एक रूप माना जाता है. इन्हें पारंपरिक कपड़े पहनाए जाते हैं और श्रृंंगार किया जाता है. 

भगवान सुंदरेश्वर से मीनाक्षी देवी का विवाह किया जाता है. भगवान सुंदरेश्वर को भगवान शिव का एक रूप माना जाता है.

चिथिरई पर्व के 15 दिनों के दौरान पूरा मदुरै शहर भक्ति में डूबा रहता है. इस दौरान हजारों लोग देवी मीनाक्षी और भगवान सुंदरेश्वर का विवाह देखने के लिए पहुंचते हैं.

चिथिरई का पर्व मदुरै में स्थित अरुलमिगु मीनाक्षी सुंदरेश्वर मंदिर में मनाया जाता है. यहां पर हर साल हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ती है.