Dec 15, 2023, 06:31 PM IST

दो टुकड़ों में पैदा हुआ था ये योद्धा, डरते थे कृष्ण, भीम ने कैसे मार डाला

DNA WEB DESK

मगध सम्राट जरासंध राजा बृहद्रथ के पुत्र थे.

राजा बृहद्रथ ने एक ऋषि के प्रसाद को दो टुकड़ों में काटकर अपनी पत्नियों को खिला दिया. 

दोनों पत्नियां गर्भवती हुईं, शिशु जन्मा तो वह आधा-आधा था.

एक टुकड़ा पहली रानी के गर्भ से हुआ, दूसरा टुकड़ा दूसरी रानी के.

एक राक्षसी ने अपनी विद्या से दोनों टुकड़ों को जोड़ दिया था.

शिशु पूर्ण हो गया, वह महाप्रतापी हुआ. उसके जैसा बल किसी के पास नहीं था. वह अजेय था. मल्लयुद्ध में उसका कोई सानी नहीं था. 

वह अत्याचारी राजा था. वह मथुरा पर बार-बार आक्रमण करता फिर भी कृष्ण उससे नहीं टकराते थे.

उन्होंने छल से भीम और जरासंध की कुश्ती कराई. भीम उसकी जांघें उखाड़ते फिर भी वह नहीं मरता. उसने मल्लयुद्ध में भीम को रुला लिया था.

युद्ध के 14वें दिन कृष्ण ने एक तिनका लिया, उसे बीच से तोड़कर विपरीत भागों में फेंक दिया.

भीम ने इशारा समझा, जरासंध के शरीर के दो टुकड़े उन्होंने कर दिए और विपरीत दिशा में फेंक दिया. जरासंध का भीम ने ऐसे वध किया.