Mar 19, 2024, 10:33 AM IST

मृत्यु के बाद आत्मा को दोबारा जन्म लेने में कितना समय लगता है?

Ritu Singh

गरुड़ पुराण हिंदू धर्म के 18 महापुराणों में से एक है और इसमें मृत्यु, आत्मा और पुनर्जन्म के बारे में भी बताया गया है.

इसमें गरुड़ पक्षी के साथ भगवान विष्णु की बातचीत का अंश है. इसमें नारायण ने बताया है कि मृत्यु के बाद दोबारा जन्म कब होता है.

गरुड़ पुराण के अनुसार, मृत्यु के बाद आत्मा को नए शरीर में जन्म लेने में ज्यादा समय नहीं लगता है. 

लेकिन यह समय अलग-अलग आत्माओं के लिए अलग-अलग होता है. मृत्यु पूरी होने के बाद ही आत्मा नया शरीर धारण करती है और पुनर्जन्म लेती है. 

वहीं किसी भी आत्मा को श्राद्धकर्म पूरा करने के बाद दोबारा जन्म लेने में 10 से 13 दिन या तीन महीने तक लग जाते हैं.

वहीं कुछ आत्माएं कभी दोबारा जन्म नहीं लेतीं क्योंकि ये पुण्य आत्माएं होती हैं और इनको मोक्ष मिल जाता है.

वहीं कुछ आत्माएं धरती पर इसलिए भटकती हैं क्योंकि परालोकिक क्रिया पूरी नहीं होती. इससे उनको नया शरीर नहीं मिलता.

ऐसा माना जाता है कि मृत्यु के बाद आत्मा 13 दिनों तक अपने घर में ही रहती है. इस समय यदि घर में गरूड़ का पाठ किया जाए तो आत्मा भी उसे सुनती है.

 फलस्वरूप वह नरक की पीड़ा से मुक्त हो जाती है और नया शरीर प्राप्त करती है.

वहीं आत्महत्या करने वालों की आत्मा अधर में रहती है. जबतक उनका जीवन चक्र पूरा नहीं होता वे शरीर नहीं पाते.