Aug 12, 2024, 02:16 PM IST

प्रेमानंद जी का एक दिन का खाना क्या है? सुनकर खुली रह जाएंगे आंखें

Ritu Singh

वृन्दावन के राधा केलीकुंज के संचालक हित प्रेमानन्द महाराज की दोनों किडनियां खराब हैं. लेकिन महाराज की दिनचर्या और भोजन क्या है, चलिए जानें.

प्रेमानंद महाराज दिन की शुरुआत राधा नाम लेकर करते हैं. पूजा पाठ के बाद आहार में आधी रोटी - सब्जी लेते हैं

फिर 3 घंटे आराम और नींद लेते हैं. क्योंकि रात में वह केवल तीन घंटे ही आराम करते हैं. 

रात 1:00 बजे वृंदावन की परिक्रमा के लिए निकल जाते हैं.

इसके बाद वह सुबह 4:15 बजे सत्संग में चले जाते हैं.

दोपहर के समय महाराज अपने भक्तों के साथ बैठते हैं.

आपको बता दें कि महाराज केवल दिन में एक बार खाते हैं और कम से कम पानी का सेवन करते हैं.