Jul 27, 2024, 08:51 AM IST

किस भगवान की कितनी परिक्रमा करनी चाहिए?

Ritu Singh

किसी मंदिर, देवता, नदी या पेड़ की परिक्रमा करने की बहुत पुरानी परंपरा है. हिंदू धर्म में बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है.

हिंदू धर्म में कई देवता हैं और हर देवता की परिक्रमा की संख्या शास्त्रों में अलग-अलग बताई गई है. 

 आइए जानते हैं किस देवता की कितनी परिक्रमा करनी चाहिए.

शिवलिंग की पूरी परिक्रमा नहीं बल्कि आधी की जाती है.

भगवान विष्णु की पांच बार परिक्रमा करनी चाहिए.

भगवान हनुमान की तीन बार परिक्रमा की जाती है.

किसी भी देवी की एक परिक्रमा की जाती है.

सूर्यदेव की सात बार परिक्रमा की जाती है.

गणपति की तीन बार परिक्रमा की जाती है.

पीपल वृक्ष की 108 परिक्रमा की जाती है.

 श्री राम दरबार की 4 बार परिक्रमा करनी चाहिए.

 राधाकृष्ण की 4 बार परिक्रमा करनी चाहिए.

शनिदेव  की 7 बार परिक्रमा करनी चाहिए.