Aug 7, 2024, 03:47 PM IST

पांडव भाइयों के थे कुल इतने पुत्र, यहां जानें सभी का नाम

Aman Maheshwari

महाभारत का युद्ध पांडवों और कौरवों के बीच हुआ था. पांडव 5 भाई थे जिनकी शादी द्रौपदी से हुई थी. द्रौपदी की अलावा भी उनकी अलग-अलग पत्नियां थीं.

पांडवों के सभी पत्नी से पुत्र भी थे. पांचों पांडव भाइयों के अलग-अलग पत्नियों से कुल 11 पुत्र थे. चलिए आपको इन पुत्रों के नाम के बारे में बताते हैं.

युधिष्ठिर और द्रौपदी के पुत्र का नाम प्रतिविंध्य था, युधिष्ठिर को द्रौपदी के अलावा दूसरी पत्नी देविका से एक पुत्र था. उनके दूसरे पुत्र का नाम यौधेय था.

द्रौपदी के भीम से भी एक पुत्र था जिसका नाम सुतसोम था. वहीं भीम का दूसरी पत्नी हिडिंबा के साथ जो पुत्र था उसका नाम घटोत्कच था.

भीम की एक पत्नी वलंधरा थी जिसके पुत्र का नाम सर्वग था. अर्जुन और द्रौपदी के पुत्र का नाम श्रुतकर्म था. अर्जुन का अपनी दूसरे पत्नी उलूपी के साथ इरावन नाम का पुत्र था.

अर्जुन की एक और पत्नी चित्रांगदा थी. अर्जुन और चित्रांगदा के पुत्र का नाम बब्रुवाहन था. अर्जुन का विवाह सुभद्रा से भी हुआ था उनके पुत्र का नाम अभिमन्यु था.

नकुल और द्रौपदी के पुत्र का नाम शतानीक था. नकुल के पुत्र को कुरुक्षेत्र युद्ध में अश्वत्थामा ने मार गिराया था.

द्रौपदी और सहदेव का एक पुत्र था. इन दोनों के पुत्र का नाम श्रुतसेन था. इस प्रकार पांडवों के अलग-अलग पत्नियों से कुल 11 पुत्र थे.

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.